Wednesday, January 30, 2019

महाराष्ट्र: अंबेडकर के अल्टीमेटम का आज आखिरी दिन, क्या प्रकाश से छूटेगा 'पंजा'?

महाराष्ट्र में 2019 लोकसभा और विधानसभा चुनाव की लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. शिवसेना-बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर अंदरखाने बात चल रही है, लेकिन अभी तक सहमति नहीं बन सकी है. वहीं, कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बीच गठबंधन तय है. इतना ही नहीं, दलितों को साधने के लिए कांग्रेस संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर को गठबंधन का हिस्सा बनाने की कवायद में है, लेकिन अभी तक बात नहीं बन सकी है. प्रकाश अंबेडकर ने गठबंधन करने के लिए कांग्रेस को आज यानी बुधवार तक का अल्टीमेटम दिया है. 

सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस के 26 और एनसीपी 22 सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति बनती दिख रही है. ऐसे में प्रकाश अंबेडकर की पार्टी के लिए सीटों की गुंजाइश मुश्किल लग रही है. सूत्रों के मुताबिक प्रकाश चाहते हैं कि उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव के लिए 12 सीटें मिलें. इसके लिए उन्होंने कांग्रेस को बुधवार तक के निर्णय लेने के लिए अल्टीमेटम दे रखा है.

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र कांग्रेस संसदीय बोर्ड की मंगलवार को बैठक हुई. इसमें मराठवाड़ा, उत्तर महाराष्ट्र, पश्चिम महाराष्ट्र से उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा भी हुई. विदर्भ और मुंबई के लिए बुधवार को मंथन हो रहा है.

दरअसल, आरपीआई के अध्यक्ष रामदास आठवले के बीजेपी के साथ जाने के बाद प्रकाश अंबेडकर को कांग्रेस अपने साथ लाना चाहती है. महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और राजू शेट्टी की स्वाभिमानी शेतकारी संगठन गठबंधन के लिए राजी है, लेकिन प्रकाश अंबेडकर की पार्टी भारिप बहुजन महासंघ को लेकर अभी बात नहीं बन सकी है.

प्रकाश अंबेडकर ने पिछले हफ्ते ही कांग्रेस से मांग की थी कि वंचित बहुजन आघाडी पार्टी को 12 विधानसभा सीटें दी जाएं ताकि उनकी पार्टी 2 सीट माली समाज को, 2 सीट धनगर समाज, 2 सीट मुस्लिम समाज, 2 सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत आने वाली जातियों और 2 सीट घूमंतु जाति-जनजाति के उम्मीदवारों को उतार सके.

तमाम प्रयासों के बावजूद गंगा सफाई पर अब भी सवाल उठ रहे हैं. गंगा की सफाई के लिए सरकार के प्रयासों का मूल्यांकन करने वाली एक संसदीय समिति ने हाल ही में एक रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि गंगा सफाई के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम पर्याप्त नहीं हैं. वहीं नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल भी गंगा की सफाई को लेकर सरकार को फटकार लगा चुका है. पिछले साल 112 दिन तक अनशन पर बैठने वाले पर्यावरणविद् प्रोफेसर जीडी अग्रवाल उर्फ स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद ने अपना जीवन गंगा की सफाई के लिए ही दे दिया था. 

सरकार को पता नहीं कितनी साफ हुई गंगा!

बीते साल गंगा की सफाई को लेकर एक आरटीआई अर्जी दायर की गई. इस आरटीआई का सरकार की ओर से जो जवाब मिला वो बेहद हैरान करने वाला था. सरकार ने तब कहा कि उसे पता ही नहीं, गंगा अब तक कितनी साफ हुई है. आरटीआई में खुलासा हुआ कि सरकार के पास कोई ऐसे आंकड़े नहीं हैं जिससे यह गंगा की सफाई का पता चल सके.

Tuesday, January 22, 2019

सुशांत सिंह राजपूत के साथ इस शर्त पर 'मूवी' करने को तैयार हैं अंकिता लोखंडे

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं और फिल्म है मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी. अंकिता जमकर फिल्म का प्रमोशन भी कर रही हैं. इसमें वो 'झलकारी बाई' का किरदार निभा रही हैं. ये फिक्म इसी हफ्ते 25 जनवरी को रिलीज होगी. कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई की मुख्य भूमिका में हैं. प्रमोशन के दौरान अंकिता ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के को लेकर बयान दिया.

जब अंकिता से पूछा गया कि क्या वो सुशांत के साथ काम करना चाहेंगी. एक्ट्रेस ने कहा, "एक एक्टर तौर पर मेरे पास कोई च्वॉइस नहीं है. अगर स्क्रीप्ट अच्छी है तो मैं उनके साथ जरूर काम करूंगी." अंकिता ने टीवी के बाद बॉलीवुड में काम करने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, ''मेरे लिए सिर्फ एक चीज बदली है वो है कैमरा. बाकी समय एक जैसा है."

"हार्डवर्क तो शायद टीवी पर ज्यादा था. वहां हमें बिना किसी टाइम लिमिट के शूट करना पड़ता था. मैंने हफ्तेभर लगातार 128 घंटे टीवी के लिए काम किया है. फिल्मों में सिर्फ 12 घंटे की शिफ्ट होती है. तैयारी के लिए पूरा टाइम मिलता है.''

सुशांत और अंकिता जीटीवी के फेमस शो पवित्र रिश्ता में साथ नजर आए थे. दोनों लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में भी रहे हैं.

इससे पहले टीवी में काम करने के सवाल पर उन्होंने कहा था, "मैंने मेरी लाइफ के 6 साल टीवी को दिए हैं. लोग मुझे अंकिता से पवित्र रिश्ता की अर्चना के रूप में ज्यादा जानते हैं. मैं टीवी के लिए काम करना बंद नहीं करूंगी."

बता दें कि सुशांत और अंकिता के शादी करने की भी चर्चाएं थीं. लेकिन बाद में किसी वजह से दोनों में ब्रेकअप हो गया. इन दिनों अंकिता बिजनेसमैन विकी जैन के साथ रिलेशलनशिप में बताई जा रही हैं.

शाह ने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडे किसी को पर्चा भी नहीं डालने देते. बीजेपी समेत दूसरे दलों के राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. अमित शाह ने कहा कि ऐसी गलती लोकसभा चुनाव में मत करना, नहीं तो बीजेपी का कार्यकर्ता आपकी ईंट से ईंट बजा देगा. अमित शाह ने कहा कि इस चुनाव में सैंट्रल फोर्स तैनात रहेगा और चुनाव आयोग की टीम रहेगी, इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस बंगाल में संगीत की गूंज सुनाई पड़ती थी, उसी बंगाल में आज बम के धमाकों की गूंज सुनाई देती है.

अमित शाह ने बंगाल के लिए अपनी सरकार के कल्याणकारी काम भी गिनाए. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने बंगाल को भरपूर सहयोग किया. शाह ने दावा किया कि हमारी सरकार ने यूपीए से ढाई गुना ज्यादा पैसा बंगाल को दिया है. साथ ही उन्होंने ये भी आश्वासन दिया कि बीजेपी बंगाल की जनता के लिए लड़ेगी. अमित शाह ने ये भी कहा कि उनकी सरकार जनता को सिंडिकेट टैक्स से बचाएगी.

19 जनवरी को कोलकाता में हुई विपक्षी नेताओं की रैली पर भी अमित शाह ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि जिस गठबंधन की रैली में भारत माता की जय का जयकारा न लगता हो, वन्दे मातरम् के नारे नहीं लगते हों, वो देश का क्या भला करेंगे?

Friday, January 18, 2019

युद्ध के बिना सैनिक शहीद क्यों हो रहे: भागवत; भैयाजी बोले- राम मंदिर 2025 में बनेगा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने गुरुवार को सरकार से नाराजगी जाहिर की। नागपुर में एक कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि देश में कोई युद्ध नहीं चल रहा फिर भी सीमाओं पर सैनिक शहीद हो रहे हैं। इसका कारण यह है कि हम अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहे। हमें इसी को सही करना है। वहीं प्रयागराज में सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि अयोध्या में मंदिर का निर्माण 2025 में ही शुरू हो पाएगा।

'देश के लिए जीना सीखना होगा'
भागवत ने कहा- अपने देश के लिए मरने का समय तब था, जब स्वतंत्रता नहीं थी। अब आजादी के बाद सीमाओं पर अपने देश के लिए मरने का समय तब होता है जब युद्ध होता है। देश को बड़ा बनाना है तो देश के लिए जीना सीखना होगा। 

संघ प्रमुख के मुताबिक- किसी देश से लड़ाई हुई तो पूरे समाज को लड़ना पड़ता है। सीमाओं पर सैनिकों को भेजा जाता है। सबसे ज्यादा खतरा भी वे ही लोग मोल लेते हैं। खतरा मोल लेने के बाद उनकी (सैनिकों की) हिम्मत कायम रहे, अगर किसी का बलिदान हो गया तो उसके परिवार को कमी न हो, ये चिंता समाज को करनी पड़ेगी।

मोहन भागवत ने यह भी कहा कि हर किसी को प्रयास करना होगा। यह ऐसा कुछ नहीं है जिसके लिए हम किसी को कॉन्ट्रैक्ट दे सकते हैं। हम बस यही सोचते हैं कि सरकार यह करेगी, पुलिस यह करेगी, सेना यह करेगी, लेकिन यह ऐसा नहीं है। पूरे समाज को कोशिशें करनी होंगी।

उन्होंने कहा- देश में नीतियां हर किसी को प्रभावित करती हैं। न तो मैं नीति बनाता हूं और न ही आप, लेकिन हम सभी पर इसका असर पड़ता है। महंगाई बढ़ी, लेकिन न तो मैंने इसे बढ़ाया और न ही आपने, लेकिन इसे हम सभी को भुगतना पड़ा। बेरोजगारी बढ़ी, लेकिन इसे भी न तो मैंने बढ़ाया और न ही आपने, लेकिन हम सब पर इसका असर पड़ा। इसीलिए हमें अपने देश के लिए जीना सीखना होगा।

2025 में होगा राम मंदिर का निर्माण: भैयाजी जोशी
भैयाजी जोशी ने कुंभ मेले में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राम मंदिर 2025 में बनेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में साल 2025 में जब राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा तो देश तेजी से विकास करने लगेगा। जोशी ने कहा कि देश में विकास की गति उसी तरह बढ़ेगी, जैसे 1952 में सोमनाथ में मंदिर निर्माण के बाद शुरू हुई थी। अयोध्या के मंदिर निर्माण के बाद देश अगले 150 साल के लिए पूंजी प्राप्त कर लेगा।

बाद में सफाई देते हुए भैयाजी ने कहा कि हमारी इच्छा है कि मंदिर निर्माण 2025 तक पूरा होना चाहिए। अब तय सरकार को करना है। 2025 से मंदिर निर्माण शुरू करने की बात नहीं है। अगर अभी से मंदिर बनना शुरू होता है तभी 5 साल में बनेगा।

Thursday, January 10, 2019

2018中国CPI涨幅2.1% 猪价油价成决定因素

中国国家统计局10日公布数据显示,2018年12月份全国居民消费价格指数(CPI)同比上涨1.9%,与11月涨幅相比回落0.3%,且为六个月最低水平。

全年CPI指数上涨2.1%,是过去四年来首次突破2%。2014-2017年,年度CPI同比涨幅分别为2.0%、1.4%、2.0%、1.6%。

居民消费价格指数即CPI反映居民家庭购买消费品及服务的价格变动情况。CPI的变动幅度一定程度上能够反映通货膨胀或紧缩的程度。一般而言,当CPI大幅度持续上涨时,就会被认为发生了通货膨胀。

苹果中国市场遭挫 库克预警折射深层次问题
美中贸易战波及亚洲国家 福兮祸兮
解读贸易战爆发后中国最新经济数据
中国人口料十年后见顶倒跌 快将不是全球人口最多国家
2019全球经济前瞻:山雨欲来风满楼
凯源资本董事总经理陆修泉(Brock Silvers)告诉BBC记者:“2018年全年CPI上涨2%左右,这是显著的增长,但并不能说明问题严重。

陆修泉表示,中国通货膨胀的压力正在积聚,主要源于中国正在应对经济增长放缓,因此流动性增强。经济增长放缓促使人民币走弱,而流动性增强则进一步加剧货币走弱的趋势,这些都是会导致CPI上涨的因素。

他还强调,中美贸易战也加剧了这个过程。贸易战对中国资本市场的影响是导致资本外流,削弱了人民币,给CPI的进一步上涨带来压力。

“经济增长放缓在2019上半年将持续甚至加剧,”他说,“中国人民银行1月4日刚宣布了降低人民币存款准备金率,所以我们可以预见CPI指数近期还将持续增长。”

不过,交通银行金融研究中心高级宏观分析师唐建伟则认为通胀不是当下中国经济运行的主要矛盾,需求放缓才是中国经济新阶段面临的主要矛盾。

“2018年全年CPI同比平均上涨2.1%,涨幅比上年有所上升,但CPI同比已经连续七年低于3%,连续五年徘徊在2%左右。这已经充分证明在中国经济增速放缓的过程中,有关通胀或者滞胀的担忧都是杞人忧天。”他说,“没有需求的拉动,中国已经不太可能出现高通胀了。考虑到2019年内外需求放缓的压力较大,因此CPI同比可能再次回落到2%以下,我们预计在1.8%左右。”

联讯证券的两位分析师李奇霖和张德礼指出,CPI同比回落主要由非食品项带动,油价下跌是重要因素。在食品项方面,受非洲猪瘟影响,恐慌情绪下养殖户加快出栏,12月猪肉价格环比微涨0.7%,但同比跌幅从-1.1%扩大到-1.5%。

同时,两位分析师还认为2019年CPI和通胀最大的不确定性将在于非洲猪瘟的影响,猪肉项将带动2019年度CPI 同比增速从2.1%升至2.4%左右。