Thursday, November 15, 2018

वॉर्नर का न होना टीम इंडिया में विराट, रोहित के नहीं होने के बराबर

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रॅलियाई टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का न होना, टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा के नहीं होना जैसा है। भारत के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को इन दोनों की कमी खलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का ऐसा ही मानना है। भारत को ऑस्ट्रेलिया में टी-20, टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में स्मिथ और वार्नर के साथ-साथ कैमरन बैनक्रॉफ्ट के बिना उतर सकती है। तीनों पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ करने के कारण प्रतिबंध लगाया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन की प्रतिबंध हटाने की मांग
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से इन पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की है। हालांकि, ऐसे संकेत मिले हैं कि सीए जल्दी प्रतिबंध हटाने के लिए तैयार नहीं है। स्मिथ और वॉर्नर पर साल भर का और कैमरून पर नौ महीने का प्रतिबंध है।

गांगुली ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, "यह बड़ी बात है। यह इसी तरह है जैसे भारतीय टीम बिना रोहित शर्मा और विराट कोहली के जाए। भारत के गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए यह उसका ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है।"

गांगुली ने कहा, "भारतीय क्रिकेट के लिए यह बड़ा पल है। भारत की यह टीम अच्छी है और इसका गेंदबाजी आक्रमण शानदार है। मैंने इंग्लैंड में देखा था कि भारत के गेंदबाजों ने हर मैच में 20 विकेट लिए थे।"

पूर्व कप्तान ने कहा, "हालांकि, आपको ध्यान रखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया अपने घर में बिल्कुल अलग टीम होती है। कई लोगों का लगता है कि वह इस समय कमजोर है लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता।"

भारत को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट की सीरीज खेलनी है। इसकी शुरुआत छह दिसंबर से एडिलेड ओवल में हो रही है। भारत का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2003-04 में रहा था, तब उसने सीरीज 1-1 से बराबर की थी।

फैशन डिजाइनर सुनीता सिंह (45) की संदिग्ध हालात में मौत के बाद मुंबई पुलिस ने उसके बेटे लक्ष्य को गिरफ्तार किया। जांच के बाद उसके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। लक्ष्य कई बड़े इवेंट्स में मॉडलिंग कर चुका है। पुलिस ने लक्ष्य की मंगेतर से भी पूछताछ की।

बेटे के साथ सुनीता का झगड़ा हुआ था
पुलिस के मुताबिक, सुनीता लोखंडवाला इलाके में बेटे लक्ष्य और उसकी मंगेतर अशप्रिया बनर्जी के साथ किराए के फ्लैट में रहती थी। बुधवार रात किसी बात को लेकर सुनीता और लक्ष्य में झगड़ा हो गया था। इसके बाद लक्ष्य ने मां को बाथरूम में धक्का दे दिया। उसका सिर वॉशबेसिन से टकराया और उसे गंभीर चोट आईं।

तीनों चरस-गांजा के आदी थे: पुलिस
इंस्पेक्टर शैलेष पासवान ने एक अखबार को बताया कि तीनों गांजा और चरस के आदी थे। पूछताछ में लक्ष्य ने कहा था कि गुरुवार तड़के बाथरूम में पैर फिसलने की वजह से मां को सिर में गंभीर चोट आई। इसके बाद सुनीता बेसुध हालत में खून से लथपथ मिली।

फोन बंदकर मंदिर में बैठ गया था बेटा
लक्ष्य ने बताया कि मां को अस्पताल पहुंचाने के लिए उसने एक एंबुलेंस बुलाई, लेकिन कर्मचारी इसे पुलिस केस बताकर मदद के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद वह फोन बंद कर मंदिर में जाकर बैठ गया। बाद में उसने एक दोस्त को फोन किया, जिसने दोपहर करीब 2 बजे पुलिस को घटना की सूचना दी।

सूत्रों के मुताबिक, सुनीता और लक्ष्य ने कई लोगों से कर्ज ले रखा था। वे उधारी वसूलने को लेकर परेशान थे, इसीलिए तीन महीने पहले लोखंडवाला के फ्लैट में शिफ्ट हुए थे।

परिवार के एक करीबी ने बताया कि सुनीता मूलरूप से पानीपत की रहने वाली थी। कुछ साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। भाई और अन्य रिश्तेदार दिल्ली में रहते हैं।