Thursday, March 7, 2019

10 महीने के अंदर जम्मू बस स्टैंड पर तीसरी बार ग्रेनेड से हमला

जम्मू बस स्टैंड पर पिछले 10 महीने के अंदर तीसरी बार धमाका हुआ. गुरुवार के धमाके में 26 लोग घायल हो गए. सबसे पहले जम्मू बस स्टैंड पर मई, 2018 में धमाका हुआ था. इसके बाद दिसंबर, 2018 में दूसरा धमाका और आज यानी 7 मार्च, 2019 को तीसरा धमाका हुआ.

गुरुवार को दोपहर करीब 11.30 बजे रोडवेज के बस में धमाका हुआ. इस धमाके में 26 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि यह ग्रेनेड हमला था.

दिसंबर में भी जम्मू बस स्टैंड पर फेंका गया था ग्रेनेड

29 दिसंबर, 2018 को भी जम्मू बस स्टैंड पर धमाका हुआ था. इस धमाके की चपेट में कोई नहीं आया था. पुलिस को शक था कि ग्रेनेड पास में स्थित पुलिस थाना इमारत को निशाना बनाने के लिये फेंका गया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि विस्फोट आधी रात को हुआ. हालांकि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ.

प्रारंभिक जांच के आधार पर उन्होंने कहा था कि ग्रेनेड के वहां से गुजर रहे एक वाहन में से फेंके जाने की आशंका है, जिसका निशाना पुलिस थाना भवन था. पुलिस थाना बस स्टैंड के मुख्य प्रवेश द्वार के पास है.

रमजान के महीने में जम्मू बस स्टैंड पर धमाका

बीते साल के 24 मई को जम्मू के बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला किया था. इस हमले में दो पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक घायल हो गए थे. ग्रेनेड फेंकने के बाद आतंकी भागने में कामयाब रहे थे.

तत्कालीन जम्मू एसएसपी विवेक गुप्ता ने बताया कि हमले में एसएचओ जनरल बस स्टैंड राजेश जसरोतिया और उनका बॉडीगार्ड घायल हो गया था. इस धमाके की चपेट में एक आम नागरिक भी आ गया था. यह घटना तब घटी जब पुलिस पार्टी वाहनों के काफिलों को निकाल रही थी.

खुफिया एजेंसियों ने दिया था ग्रेनेड हमले का अलर्ट

तीन महीने पहले ही खुफिया एजेंसियों ने ग्रेनेड हमले का अलर्ट जारी किया था. एजेंसियों ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के अहम प्रतिष्ठानों और सुरक्षाबलों के कैंपों पर आतंकी ग्रेनेड हमले का प्लान बना रहे हैं. इस अलर्ट के कुछ दिन बाद ही जम्मू बस स्टैंड समेत सुरक्षाबलों के कैंपों के बाहर ग्रेनेड से हमला किया गया था.